जम्मू-कश्मीर: शोपियां के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 से 3 आतंकी घिरे

रेबेन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

शोपियां: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के रेबेन (Reban) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है.

दरअसल, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद शोपियां के रेबन गांव को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू किया है. CRPF, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की 178 बटालियन की संयुक्त टुकड़ियां घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ के प्रयास के दौरान मारे गए पाक के 3 आतंकवादी.

शोपियां में मुठभेड़ जारी-

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जब संदिग्ध इलाकें में पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. कश्मीर पुलिस ने बताया दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं. इलाके में दो से ज्यादा आतंकी छिपे हो सकते हैं.

Share Now

\