देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भी अफवाहों की भरमार है. कोरोना वायरस को लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेफार्मों पर फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics & Information Technology) ने शनिवार को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए ग्लोबल इमरजेंसी जारी की है. इसको लेकर आम लोगों में कोई गलत जानकारी ने फैले इससे लोग पैनिक हो सकते हैं. इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को अपने यूजर्स को सचेत करें कि वे गलत जानकारियां और फेक न्यूज पोस्ट न करें.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कोरना वायरस को लेकर कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा चढ़ा कर बताई जा रही है तो कहीं बचाव के लिए उल्टे-पुल्टे नुस्खे बताए जा रहे हैं. कई पोस्ट्स में सरकार का हवाला देकर भी गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दिन घूमने वालों पर दिल्ली पुलिस लगाएगी 11 हजार का जुर्माना? जानें क्या है सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे नोटिस का सच.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एडवाइजरी-
Ministry of Electronics & Information Technology issues an advisory for all social media platforms to curb false news/misinformation on #Coronavirus pic.twitter.com/wJZydUrgpN
— ANI (@ANI) March 21, 2020
सोशल मीडिया की इन फेक खबरों से जनता भ्रम की स्थिति में है जिससे लोगों में भय बना हुआ है. ऐसे स्थिति में लोग पैनिक हो सकते हैं. इन झूठी खबरों पर नकेल कसने के लिए अब केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एडवाइजरी जारी की है.
इस बीच पीएम मोदी ने भी देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ में एकदम न फैलाएं. पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें. पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर (+919013151515) जारी किया है. इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे.