Anil Deshmukh On Kangana Ranaut: कंगना रनौत को केंद्र से 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उठाया सवाल
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के खुदकुशी मामले में उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा जांच में लापरवाही बरतने को लेकर सवाल उठाया. जिसके बाद से शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. संजय राउत और कंगना रनौत के बीच बढ़ते जुबानी जंग को देखते हुए गृह मंत्रलाय द्वारा आज उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. कंगना रनौत को सुरक्षा दिये जाने को लेकर महाराष्ट्र गृह मंत्री अमित देशमुख (Amit Deshmukh) ने गृह मंत्रालय पर सवाल उठाया है.

मीडिया के बातचीत में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र द्वारा 'वाई' स्तर की सुरक्षा दी जा रही है. महाराष्ट्र न केवल एनसीपी, शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि बीजेपी और जनता का भी है. महाराष्ट्र का अपमान करने पर सभी दलों के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut to Get Y- Level Security: कंगना रनौत को दी जाएगी Y श्रेणी की सुरक्षा, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर गृहमंत्री अमित शाह को कहा-धन्यवाद

कंगना रनौत फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं. वे मुंबई 9 सितंबर को आ रही है. मुंबई उनके पहुंचने के बाद केंद्र गृह मंत्रालय द्वारा रनौत को सुरक्षा दिए जाने के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में से एक विशेष सुरक्षा विंग द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा दी जाएगी.'वाई' श्रेणी की सुरक्षा के तहत, जिस व्यक्ति को सुरक्षा दी जाती है, उसके साथ तीन शिफ्ट में एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भारत में कहीं भी यात्रा करने के दौरान साथ रहता है, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घर पर सुरक्षा प्रदान करते हैं.  इस तरह कुल आठ कमांडो रनौत को चौबीस घंटे सुरक्षा देंगे. (इनपुट आईएएनएस)