उत्तर प्रदेश-दिल्ली को दहलाने की नापाक साजिश, इंजीनियर निकला मास्टरमाइंड- गहनों को बेच के जमा किए थे पैसे
बड़ी मात्रा में हथियार और बम बनाने की सामग्री बरामद हुई है (फोटो क्रेडिट - ANI )

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) और राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (National Investigation Agency)(NIA)ने बुधवार को आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके संगठन का पर्दाफाश किया. इसके साथ अब कई बड़े खुलासे भी होने लगे हैं और पता चल रहा है कि कैसे आतंकी भारत को दहलाने की साजिश रच रहे थे. आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के एक सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया.

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई इस कर्रवाई में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से मस्जिद के एक मौलवी और थर्ड ईयर सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के माने इन्ही दोनों को मास्टरमांइड माना जा रहा है. माना जा रहा है कि बम बनाने से लेकर आर्थिक तौर पर मजबूती की जिम्मेदारी 29 साल इंजीनियर मुफ्ती मोहम्मद सुहैल ने पैसा इकट्ठा करने के घर में रखा गोल्ड भी बेंच दिया था. इस दौरान उसके संपर्क में विदेश में बैठे किसी हैंडलर से संपर्क में थे. इस दौरान सुहैल उर्फ हजरत और उसके साथियों ने फंड जुटा लिया था और बम तैयार करने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की खरीद की है.

आईएसआई भारत में नए साल और 26 जनवरी के आसपास आतंकी वारदात को अंजाम दिलाने की फिराक में लगी है. उन्होंने उत्तर प्रदेश और दिल्ली, आसपास के स्थानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विस्फोट और फिदायीन हमलों (fidayeen (suicidal) attacks) की योजना बनाई थी. बता दें कि एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की जिसके बाद यह गिरफ्तारियां हुई। 17 जगहों में पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में छह जगह, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छह जगह, लखनऊ और हापुड़ में दो-दो जगह और मेरठ में एक जगह छापेमारी.

यह भी पढ़ें:-प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

हथियार बरामद

एनआईए ने मौके से पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर, शुगर पेस्ट, मोबाइल फोन सर्किट, बैटरी, 51 पाइप, वायरलैस घंटियां, स्टील कंटेनर, बिजली की तारें, चाकू, तलवारें जैसे 25 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है. इसके अलावा आईएस संबंधित साहित्य और साढ़े सात लाख नकद भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही रिमोट कंट्रोल बम या फिदायीन जैसे हमले की योजना बना रहे थे.