उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चार अक्टूबर को दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Delhi-Lucknow Tejas Express) को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे (Railways) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा संचालित इस पहली ट्रेन को सीएम योगी चार अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से रवाना करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसका ठहराव गाजियाबाद और कानपुर (Kanpur) में होगा. उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार है जब किसी ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के कंधे पर होगी.
आईआरसीटीसी अपनी पहली रेल सेवा दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को प्रोमोट करने के लिए 25 लाख रुपये का नि:शुल्क यात्रा बीमा देने, बेहद कम कीमत पर यात्रियों का सामान घर से स्टेशन लाने और फिर गंतव्य तक छोड़ने, आराम करने के लिए एक्सक्लूसिव लाउंज मुहैया कराने, टैक्सी और होटल की बुकिंग आदि की सुविधाएं मुहैया करा रही है. यह भी पढ़ें- तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब IRCTC इस ट्रेन से यात्रा करने वालों को देगी ये सुविधा.
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC)'s first train, Delhi-Lucknow Tejas Express, will flagged-off from Lucknow by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on October 4, 2019. pic.twitter.com/A75KaP11mL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2019
ट्रेन के संचालन से जुड़े दस्तावेज के अनुसार, ‘आईआरसीटीसी की दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपये का नि:शुल्क यात्रा बीमा दिया जाएगा. इस ट्रेन के यात्रियों को लखनऊ जंक्शन पर प्रतीक्षालय और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्जिक्यूटिव लाउंज और बैठकों के लिए लाउंज की सुविधा उपलब्ध होगी.’ इन ट्रेनों में कोई छूट, विशेष सुविधा या ड्यूटी पास लागू नहीं होगा. पांच साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पूरा किराया लगेगा.