INX Media Case: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल लाया गया
पी चिदंबरम (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया (INX Media Case) भ्रष्टाचार मामले में बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को तिहाड़ जेल (Tihar jail) लाया गया. जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम में जेल में लाया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को जेल नंबर सात में रखा जा सकता है। आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले के आरोपियों को इसी जेल में रखा जाता है. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें तिहाड़ भेजने का आदेश दिया। वह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. अदालत ने चिदंबरम को उनकी दवाइयां जेल में ले जाने की मंजूरी दी है और उन्हें तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया है क्योंकि उन्हें जेड़-सुरक्षा मिली हुई थी.

एक अधिकारी ने कहा,‘‘उन्हें जेल नंबर सात में रखा जाएगा। हमें अभी अदालत का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश के अनुरूप पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।’