International Yoga Day 2020: पूरे विश्व में रविवार यानि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस शुभअवसर पर लद्दाख (Ladakh) में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के जवानों ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ मिलकर लेह (Leh) के थिकसे मठ (Thiksay Monastery) में योग किया. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी आइटीबीपी पशु प्रशिक्षण स्कूल (एटीएस), लोहितपुर के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घोड़ों के साथ योग किया. आइटीबीपी के जवानों ने उत्तरी सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर योग किया.
बता दें कि योग दिवस को एक उत्सव के रूप में शुरुआत किए जाने का श्रेय भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही 27 दिसंबर साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे दुनिया के 177 देशों का समर्थन मिला और संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की.
Ladakh: ITBP (Indo-Tibetan Border Police) personnel and Buddhist monks practice yoga at Thiksay monastery in Leh on #InternationalYogaDay today. pic.twitter.com/CkJf71WokJ
— ANI (@ANI) June 21, 2020
Indo-Tibetan Border Police (@ITBP_official) personnel, deployed at #IndiaChinaborder, performed #Yoga at the height of 18,800 feet at snow covered #Himalayan peaks on Indian-China border in #Ladakh on Sunday on the occasion of 6th #InternationalYogaDay. pic.twitter.com/7ZDgG3IWO9
— IANS Tweets (@ians_india) June 21, 2020
इस घोषणा के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था, जिसमें पीएम मोदी की अगुवाई में 84 देशों के प्रतिनिधियों समेत 35 हजार 9 सौ 85 लोगों ने एक साथ दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए थे. पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह ने दो गिनिज रिकॉर्ड्स बनाकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया था.