Farmers Protest: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब से बड़ी तादात में टिकरी बॉर्डर पहुंची महिलाएं, केंद्र से की कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील
कृषि कानूनों को लेकर देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. इसी के साथ ही बयानबाजी का भी दौर शुरू है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब से आज बड़ी तादात में महिलाएं टिकरी बॉर्डर पहुंच रही हैं. इसके साथ ही यहां पहुंची महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
नई दिल्ली, 08 मार्च 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. इसी के साथ ही बयानबाजी का भी दौर शुरू है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2021) के मौके पर पंजाब से आज बड़ी तादात में महिलाएं टिकरी बॉर्डर पहुंच रही हैं. इसके साथ ही यहां पहुंची महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले तीन से महीने से अधिक समय से जारी है. किसान ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र इन कानूनों को वापस नहीं लेती है उनका आंदोलन जारी रहेगा. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं का दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest 100 Days: किसान आंदोलन का आज 100वां दिन, केंद्र और किसानों के बीच नहीं दिख रहे बातचीत के आसार!
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की कमान संभालने के लिए महिलाएं टीकरी बॉर्डर पहुंची हैं. पटियाला से आईं एक प्रदर्शनकारी महिला ने बताया, "सरकार कानून रद्द करे. हम अपने छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर आए हैं.
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर जारी घमासान को लेकर किसानों और केंद्र के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है. लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. इसके साथ ही किसानों के मसले पर सियासी बयानबाजी भी खूब जारी है. केंद्र की तरफ से भी फिलहाल इस मसले पर चुप्पी साधी गई है.