नई दिल्ली, 05 मार्च 2021. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान मचा हुआ है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. वैसे किसान आंदोलन का आज 100वां दिन (Farmers Protest 100 Days) है. एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ मामला सुलझता नहीं दिख रहा हैं क्योंकि केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में यह मामला अभी लंबा खींचने के आसार दिख रहे हैं.
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने यूपी और उत्तराखंड के 16 जिलों में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया हुआ है. जिसका शुभारंभ राकेश टिकैत कल यानि 6 मार्च के दिन करेंगे. साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ जनजागरण भी किया जाएगा. इसका समापन 27 मार्च को गाजीपुर में होगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत फिर बोले-जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा; अभी केंद्र से बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है
किसान एकता मोर्चा का ट्वीट-
Today, Farmers Will Complete100 Days of their Protest at Delhi borders.
A salute for braving their fight with intense fierceness & courage.
Farmers All Set to Sit for Any Number of Days/Months Until Laws Repealed#FarmersProtest100Days pic.twitter.com/Z06Cl9b9if
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) March 5, 2021
उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरूवार को एक बयान में कहा था कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानेगी यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. इसके साथ ही टिकैत ने यह भी साफ कर दिया था कि मोदी सरकार से बातचीत की गुंजाइश नहीं है.