मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन को आतंकी बना सकते हैं निशाना, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुंबई पुलिस हुई अलर्ट (फोटो क्रेडिट - Wikimedia Commons )

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाले लोकल ट्रेनें आतंकियों के निशाने पर है. खुफिया विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि आतंकी लोकल ट्रेन को अपना निशाना बना सकते हैं. वहीं इस जानकारी के बाद मुंबई के सभी स्टेशनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. खुफिया इनपुट्स के अनुसार आतंकी बड़ा धमाका कर सकते हैं.

खबरों के मुताबिक आतंकी मुंबई में समुद्री रास्ते से घुस सकते हैं. जिसके कारण सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और रायगढ़ में सुरक्षा बढ़ा दिया गया है. बता दें कि 26/11 के आतंकी हमले में भी आतंकी समंदर के रास्ते मुंबई में आए थे. जिसके बाद उन्होंने जमकर आतंक मचाया. बता दें कि 14 फरवरी को देश उस वक्त दहल गया जब आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें:- जम्‍मू कश्‍मीर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

गौरतलब हो कि 11 जुलाई 2006 के दिन मायानगरी मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों से दलह गई थी. आतंकियों ने मुंबई की लोकल ट्रेन को अपना निशाना बनाया था. मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में एक के बाद एक लगातार 11 मिनट में सात जगह पर ब्लास्ट हुए थे. इस सीरियल ट्रेन ब्लास्ट में 188 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.