RBI का बड़ा आदेश, रविवार को भी खुल रहेंगे कई बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 31 मार्च 2024, दिन रविवार को एजेंसी बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है. RBI का कहना है कि 31 मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन दिन है.

Reserve Bank of India. (File Photo)

Banks will be open on Sunday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 31 मार्च 2024, दिन रविवार को एजेंसी बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है. RBI का कहना है कि 31 मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन दिन है. इसलिए उस दिन रविवार होने के बावजूद भी सभी बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे. RBI की वेबसाइट पर बताया गया है कि RBI एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक में 31 मार्च को कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा.

बैंक हर दिन की तरह ही ओपन होंगे. इसके अलावा रात 12 बजे तक NEFT और RTGS का ट्रांजैक्शन किया जाएगा. सरकारी चेक की क्लीयरिंग की भी व्यवस्था की गई है.

31 मार्च को ये बैंक खुले रहेंगे:

आयकर विभाग के भी खुले रहेंगे दफ्तर

इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस भी 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. आयकर विभाग की तीन छुट्टियां गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार को रद्द कर दिया गया है. विभाग ने यह फैसला वित्त वर्ष खत्म होने के कारण लिया है.

Share Now

\