Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों को ₹2100 और मुफ्त सिलेंडर कब से मिलेंगे? मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना पर आ गया बड़ा अपडेट
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) ' के तहत राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. लेकिन इस योजना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. महिलाओं को 2100 रुपये की यह राशि मिलेगी या नहीं, इस पर अभी भी चर्चा चल रही है. हालांकि, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि वित्त विभाग की ओर से संस्तुति नहीं आई है, जिससे यह तय हो सकेगा कि महिलाओं को 2100 रुपये की मदद कब तक मिलेगी.

अच्छी खबर यह है कि अब इन महिलाओं को 'अन्नपूर्णा योजना (Annapurna Yojana)' के तहत हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. यह योजना राज्य सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए चलाई जा रही है, ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके.

ये भी पढें: Ladki Bahin Yojana: क्या अपात्र होने के बावजूद ‘लाड़की बहीण योजना’ का लाभ लेने वाली महिलाओं से वापस लिया जाएगा पैसा? महाराष्ट्र सरकार ने किया यह बड़ा फैसला

महिलाओं को दूसरा मुफ्त सिलेंडर जल्द मिलेगा

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने अक्टूबर महीने में इस योजना के तहत एक गैस सिलेंडर पहले ही बांट दिया था और अब जल्द ही महिलाओं को दूसरा सिलेंडर भी मुफ्त में मिलने लगेगा. 'अन्नपूर्णा योजना (Annapurna Yojana) ' के लाभार्थी महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए. इसके अलावा, महिलाएं यदि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी हैं, तो वे इस योजना का भी लाभ उठा सकती हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत गैस कनेक्शन महिला के नाम पर होना चाहिए.

यह योजना महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा सहारा बन सकती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. सरकार का यह कदम महिलाओं की स्थिति सुधारने में अहम भूमिका निभाएगा.