आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्यार और सम्मान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं हमारे देश के नेता भी इस त्योहार को बेहद ही प्यार और लगाव के साथ मानते हुए नजर आए है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के अनूठे संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भातृभाव को और शक्ति प्रदान करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने उन्हें राखी बांधी. बता दें कि कमर मोहसिन पिछले 24 सालों से पीएम नरेन्द्र मोदी को राखी बांध रही हैं. मोहसिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'जब वो आरएसएस के कार्यकर्ता थे, मैं उन्हें तब से जानती हूं. मैं उन्हें पिछले 24 साल से राखी बांधती आ रही हूं. इन 24 वर्षों में उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. सिवाए इसके कि अब वो काफी व्यस्त रहते हैं जिसकी बजह से हमें समय नहीं मिल पाता. बाकी सब कुछ पहले की ही तरह है.'
Known him since the time he was an RSS worker & have been tying him #rakhi for past 24 years. There has been no difference in his behaviour. It is just that he has got busy so we get less time, apart from that everything else is same: Qamar Mohsin Shaikh, PM Modi's Rakhi sister pic.twitter.com/cDfeNQML8H
— ANI (@ANI) August 26, 2018
हर बार कि तरह इस बार भी पीएम मोदी ने बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाया. उन्होंने स्कूली छात्राओं और अन्य महिलाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन की तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया गया. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
Some more pictures from the Raksha Bandhan celebrations today. pic.twitter.com/BGLoMqgix8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
Children tie #Rakhi to PM Narendra Modi on the occasion of #RakshaBandhan pic.twitter.com/LzVvIIBnoP
— ANI (@ANI) August 26, 2018
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को राखी बांध कर रक्षाबंधन मनाया. वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चियों से राखी बंधवाई.
External Affairs Minister Sushma Swaraj tied Rakhi to Vice President of India, Venkaiah Naidu on the occasion of Raksha Bandhan
Read @ANI Story | https://t.co/Jcx1lC2cOf pic.twitter.com/hmY1eAQyHD
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2018
Children tie #Rakhi to President Ram Nath Kovind on the occasion of #RakshaBandhan pic.twitter.com/Z0uvOx0kv2
— ANI (@ANI) August 26, 2018
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रक्षाबंधन मनाया.
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गोरखपुर सेवा केंद्र की बहन बी.के. सुनीता, बी.के. सुशीला व बी.के. कंचन जी ने राखी बांधकर मिठाई खिलाई एवं पुस्तक भेंट की। pic.twitter.com/7JB016Mo69
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2018
बात करें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तो इस बार उन्होंने कुछ अलग तरह से ही रक्षाबंधन मनाया है. दरअसल सीएम ने प्रदेश भर की अपनी 40 हजार बहनों के लिए पत्र भेजा. पत्र में शिवराज सिंह ने अपनी बहनों से अगले 5 सालों का साथ मांगा है. यह खबर तब सामने आई जब शहर के प्रमुख डाकघर में 23 व 24 अगस्त को एक साथ 40 हजार से अधिक राखी के लिफाफे आ गए. यह लिफाफे आम लोगों के नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले भर की बहनों के नाम पोस्ट करवाए गए हैं. वहीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम को राखी बांधी है, जिसकी तस्वीर सीएम चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए आनंदीबेन पटेल का शुक्रिया किया.
आदरणीय राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel ने #Rakshabandhan के पावन पर्व पर राखी बांधी। आपका ह्रदय से आभार। pic.twitter.com/04FIkJdyCd
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 26, 2018
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की कमला बहन और वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों ने राखी बांधी.
रक्षा बंधन के अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों ने राखी बांधकर आज के दिन को खास बना दिया है। एक भाई के रूप में सभी बच्चियों को बेहतर भविष्य देना मेरा संकल्प है, मेरा आशीर्वाद सदैव इनके साथ है। #HappyRakshaBandhan pic.twitter.com/I9q8FrbS0A
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 26, 2018
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया.
Bihar CM Nitish Kumar & Deputy CM Sushil Kumar Modi tie #Rakhi to trees as a part of environment conservation campaign. #RakshaBandhan pic.twitter.com/IBkzkMBmcX
— ANI (@ANI) August 26, 2018
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता मिलन हॉल में प्रदेश की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया.
जनता मिलन हॉल में प्रदेश की बहनों के साथ #रक्षाबंधन पर्व मनाया। इसकी कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं। pic.twitter.com/xUh2OBVTAs
— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2018
सपा नेता अखिलेश यादव को राजस्थान से आई वंदना यादव जिला परिषद सदस्य जयपुर, तथा जया यादव, अखिल भारतीय जन कल्याण संस्थान की अध्यक्षा गुजराती ने राखी बांधी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 25, 2018