Mumbai 3 Month Traffic Advisory: जनवरी 21 से लेकर 20 अप्रैल तक बीकेसी के रूट में होंगे ये बदलाव, जानें क्यों लिया फैसला
(Photo Credits Twitter)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के  लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को 21 जनवरी से ट्रैफिक मार्गों में अस्थायी बदलाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इलाके में भारी भीड़ की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नई व्यवस्था 20 अप्रैल तक लागू रहेगी.

ट्रैफिक बढ़ने के कारण ये निर्णय लिया गया है. इस फैसले के बाद करीब तीन महीनों तक लोगों को दुसरे मार्गों से आना जाना करना होगा. ये भी पढ़े:Tata Mumbai Marathon 2025: ट्रैफिक पुलिस ने 19 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन के आयोजन को लेकर जारी किया एडवाइजरी, कई रूट्स में किया बदलाव; चेक डिटेल्स

ट्रैफिक में मुख्य बदलाव

नो एंट्री: एवेन्यू 3 रोड दो प्रमुख हिस्सों में वाहनों के लिए बंद रहेगा,वीवर्क बिल्डिंग गैप से लेकर बीकेसी कनेक्टर जंक्शन तक.

बीकेसी कनेक्टर जंक्शन से एनएसई जंक्शन तक भी बंद रहेगा.

कौन से रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

वाहन एवेन्यू 3 रोड पर जा सकते हैं, वीवर्क बिल्डिंग गैप पर बाएं मुड़ सकते हैं, फिर वीवर्क बिल्डिंग के पीछे की तरफ से दाएं मुड़ सकते हैं. वहां से, वाहन बीकेसी कनेक्टर पुल के नीचे से एमएमआरडीए ग्राउंड या एनएसई जंक्शन तक जा सकते हैं और अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.

क्यों किया गया बदलाव

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बीकेसी की सड़कों पर वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी के कारण काफी भीड़भाड़ हो गई है, जिसके कारण यातायात का मार्ग बदलना पड़ा है. इन उपायों का उद्देश्य इस व्यस्त व्यापारिक केंद्र में वाहनों के प्रवाह को कम करना है.यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने मार्ग का प्लान बनाएं इस दौरान बदलाव के चलते उन्हें देरी भी हो सकती है.दूसरी खबरों में, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों को 22 से 24 जनवरी के बीच कुछ ट्रैफिक समस्या और जाम से परेशान होना पड़ सकता है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) डोंगरगांव और कुसगांव में एक पुल के लिए गर्डर का काम करेगा. इस समय के दौरान, प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रतिबंध रहेगा.इसके अलावा, 21 जनवरी को भारी यातायात की उम्मीद है क्योंकि बहुत से लोग कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए नवी मुंबई जा रहे हैं.