UP Police Vacancy 2025: यूपी पुलिस में 19,220 पदों पर होगी बंपर भर्ती, अप्रैल के अंत तक @uppbpb.gov.in पर शुरू होगा आवेदन; जानें वैकेंसी डिटेल्स
UP Police | X

UP Police Constable Recruitment 2025: अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. इस भर्ती के तहत कुल 19,220 पदों को भरा जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा.

जब आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होगा, तब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढें: UP Police Constable Results: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी घोषित, uppbpb.gov.in पर चेक करें कट ऑफ और मेरिट लिस्ट

यूपी पुलिस में 19,220 पदों पर होगी बंपर भर्ती

किस विभाग में कितनी वैकेंसी निकली हैं?

  • पीएसी कांस्टेबल- 9,837
  • स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स कांस्टेबल- 1,341
  • पीएसी महिला कांस्टेबल (बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर)- 2,282
  • सिविल पुलिस कांस्टेबल- 3,245
  • सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल- 2,444
  • घुड़सवार पुलिस कांस्टेबल- 71
  • कुल पद- 19,220

कैसे होगी भर्ती प्रक्रिया?

  • लिखित परीक्षा: सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, अंकगणित, और हिंदी विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT): उम्मीदवारों को दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी परीक्षाओं से गुजरना होगा.
  • दस्तावेज़ सत्यापन: उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्रों की जांच करवानी होगी.
  • चिकित्सा परीक्षण: फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए मेडिकल फिटनेस अनिवार्य होगी.

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ) अपलोड करें.
  • ऑनलाइन फीस जमा करें (जनरल/ओबीसी: ₹400, एससी/एसटी: ₹300)
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी होने की संभावित तिथि: अप्रैल 2025 के अंत तक.
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: जल्द घोषित होगी.
  • लिखित परीक्षा की तिथि: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी.

उम्मीदवारों के लिए खास सलाह

परीक्षा में जनरल नॉलेज, हिंदी, रीजनिंग और मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे. दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षाओं के लिए फिटनेस जरूरी है. फर्जी वेबसाइट और एजेंसियों से बचें.

img