
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 2023 में हुई सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस भर्ती के तहत 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए चयन किया गया है. परिणाम की घोषणा बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. यह परीक्षा साल 2024 में आयोजित की गई थी.
परीक्षा की जानकारी और चयन प्रक्रिया
UPPRPB द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की थी. इसके बाद, अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणामों के आधार पर 60,244 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को उनके लिखित परीक्षा के अंकों के अनुसार और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के आधार पर शृंखला में रखा गया है. चयनित अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कर दी गई है.
रिजल्ट देखने का तरीका
बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि सफल उम्मीदवार अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके देख सकते हैं. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया कि इस भर्ती में कोई भी वेटिंग लिस्ट या प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई गई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 13, 2025
विभागीय आरक्षण और कट ऑफ अंक
भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के तहत चयनित अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार है:
अनारक्षित वर्ग: 24,102
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 6,024
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 12,650
अनुसचित जनजाति (ST): 1,204
साथ ही, इन श्रेणियों में चयन के लिए निर्धारित कट ऑफ अंक भी घोषित किए गए हैं:
- अनारक्षित वर्ग: 225.75926
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 209.26396
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 216.58607
- अनुसचित जनजाति (ST): 196.17614
- अनुसूचित जाति (SC): 170.03020
बोर्ड की ओर से बधाई और शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. इसके साथ ही, बोर्ड ने शुचिता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करने में सभी प्रतिभागियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
यह चयन प्रक्रिया प्रदेश के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे. अब इन चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आगामी चरणों से गुजरना होगा.