तेलंगाना: Ola, Uber और Rapido बुक करने वालों के लिए जरूरी खबर! सोमवार से ऑनलाइन कैब में नहीं मिलेगा AC, ड्राइवर चलाएंगे कैंपेन

Telangana No AC Campaign: हाल के दिनों में कैब किराए को लेकर यात्रियों और ड्राइवरों के बीच झगड़े बढ़ रहे हैं. कई बार ड्राइवर तय किराए से ज्यादा मांगते हैं और यात्री देने को तैयार नहीं होते, तो ड्राइवर राइड कैंसिल कर देते हैं. वहीं, दूसरी ओर ड्राइवरों की शिकायत है कि उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार किराया नहीं मिल रहा. इसी को लेकर अब तेलंगाना के कैब ड्राइवरों ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ‘no AC’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है.

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने बताया कि यह अभियान 24 मार्च से शुरू होगा. इस अभियान का मकसद ईंधन की बढ़ती कीमतों, वाहन मेंटेनेंस और ड्राइवरों को उचित किराया दिलाने पर ध्यान केंद्रित करना है.

ये भी पढें: Viral Video: हैदराबाद में ड्राइविंग करते समय PUBG खेलता हुआ दिखा कैब ड्राइवर, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

तेलंगाना में कैब ड्राइवरों का 'no AC' प्रोटेस्ट

कैब ड्राइवरों का 'नो एसी' अभियान

TGPWU के अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने बताया कि कैब एग्रीगेटर्स और प्रीपेड टैक्सी किराए के बीच भारी अंतर है. यह अंतर कभी-कभी 300 से 400 रुपये तक पहुंच जाता है. ड्राइवरों की कमाई पर कंपनियों के 30% कमीशन का सीधा असर पड़ता है. अगर यात्री AC का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अंतर और बढ़ जाता है.

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2024 में ही कैब ड्राइवरों ने 'no AC' अभियान चलाया था. अब दोबारा 'no AC' अभियान के जरिए ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं निकलता, तब तक वे इस तरह के विरोध जारी रखेंगे.

बढ़ सकती है परेशानी

यात्रियों के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बन सकती है क्योंकि इस तरह के आंदोलनों से उनकी यात्रा प्रभावित हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अभियान का कैब कंपनियों और सरकार पर क्या असर पड़ता है।

img