SSC CGL 2019 Exam: कई विभागों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 1 लाख 51 हजार तक
जॉब (File Photo)

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. दरअसल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने अलग-अलग पदों पर कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम के लिए आवेदन (Notification) आमंत्रित किए है. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 25 नवंबर 2019 (शाम 5 बजे तक) से पहले अप्लाई करना पड़ेगा.

बुधवार को जारी किए गए अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2019 के लिए टियर-1 परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. जबकि टियर-2 और टियर-3 परीक्षा 22 जून से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी. इसमें सफल होने पर विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी.

SSC CGL Exam 2019 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता, आयु आदि जानकारियों के लिए अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें. ग्रेड और नियुक्तियों के आधार पर सैलरी दी जाएगी. जो कि अधिकतम 1 लाख 51 हजार 100 रुपये तय की गई है. आवेदन करते समय ऑनलाइन मोड से 100 रुपये बतौर शुल्क भरने पड़ेंगे. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को भर्ती में आरक्षण के साथ ही शुल्क में छूट दी गई है.

उल्लेखनीय है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि एसएससी हर साल अलग-अलग सरकारी विभागों में वेकेंसी भरने के लिए परीक्षा आयोजित करती है. जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले पिछले साल ही एसएससी सीजीएल में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन करावाया था. हालांकि इसमें से एक तिहाई से भी कम उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.