मुंबई: अगर आपने अकाउंटेंट (CA) या फाइनेंस में एमबीए (MBA) किया है तो आपके लिए अच्छी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कॉन्ट्रैक्ट आधारित स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर वेकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.
SBI के अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. किसी भी तरह का लिखित एग्जाम देने की कोई जरुरत नहीं होगी. इन पदों के लिए वेतन 12 से 15 लाख रुपये तक है. इसमें सफल रहे लोगों को दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जॉब आफर की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन-
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर जाए- Click Here
-इसके बाद उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना पड़ेगा
-ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
-फिर अपने दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें
-जिसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
-आवेदन फार्म सबमिट करें
-सबकुछ होने के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट लेना नहीं भूले
क्या है योग्यता:
-उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना जरुरी है
-इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये बतौर शुल्क देना पड़ेगा.
आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले भारी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.