नई दिल्ली: बिना कॉम्पटेटिव एग्जाम दिए अगर आप बैंक में काम करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए ही है. अगर आपके पास मास्टर की डिग्री है तो इन गर्मीयों की छुट्टियों में इंटर्नशिप कर 12 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि कमा सकते है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से जुड़ा एसबीआई फाउंडेशन आपको यह मौका दें रहा है. एसबीआई फाउंडेशन का गठन समाज के सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्गों का जीवन स्तर सुधारने और उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्टेट बैंक समूह द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने हेतु किया गया है.
कैसे करे अप्लाई-
इसके लिए छात्रों को एसबीआई फाउंडेशन की वेबसाइट sbifoundation.in/careers पर आवेदन करना होगा. एसबीआई फाउंडेशन की इस इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए आपके पास 15 मई तक का वक्त है.
क्या है काम-
एसबीआई फाउंडेशन की ओर से दो महीने के लिए आपको बतौर रिसर्च इंटर्न के तौर पर शामिल किया जाएगा. इस दौरान आपको सोशल और रोजगार के मोर्चे पर रिसर्च करने के प्रोजेक्ट में फाउंडेशन की मदद करनी होगी.
कहां से करना होगा काम-
इस इंटर्नशिप में आपको काम मुंबई के नरीमन प्वाइंट में करना होगा. इसके लिए आपको मई और जून का समय देना होगा. इंटर्नशिप को पूरा कर आप 24,000 रुपए कमा सकते है.