लखनऊ, 9 अगस्त : उत्तर प्रदेश सरकार ने चार सुरक्षा गार्डो को बर्खास्त कर दिया है और 11 फार्मेसी छात्रों की इंटर्नशिप बंद कर दी है, क्योंकि एक वायरल वीडियो में उन्हें अस्पताल परिसर में हंगामा करते और जन्मदिन की पार्टी मनाते देखा गया था. छात्रों को अपने-अपने कॉलेजों में वापस रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है, जहां से वे इंटर्नशिप के लिए पहुंचे थे.
इन छात्रों ने अपनी तीन महीने की इंटर्नशिप अवधि का एक महीना पूरा कर लिया था. निदेशक सिविल अस्पताल डॉ. आनंद ओझा ने कहा, "कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है और नियम तोड़ने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा." अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने कहा, "हम इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं करते और सुरक्षा के लिए जनशक्ति प्रदान करने वाली एजेंसी के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी." यह भी पढ़ें : कांग्रेस अब सात सितंबर से शुरू करेगी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को एक वायरल वीडियो की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसमें फार्मेसी के छात्रों को जन्मदिन समारोह के दौरान हंगामा करते देखा गया था. समिति ने सोमवार को वीडियो की जांच की और लोगों की पहचान की.