How To Withdraw Cash From SBI ADWM: अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए लंबी कतार में खड़े होने को कोई जरुरत नहीं है. भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आया है. क्या आपने कभी एसबीआई (SBI) की ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विथड्रॉल मशीन (ADWM) से कैश निकालने की कोशिश की है? एडीडब्ल्यूएम बखूबी किसी एटीएम (ATM) की तरह काम करता है. इस मशीन के जरिये पैसे निकाले और डिपाजिट दोनों काम चाँद सेकंड में हो सकते है.
एसबीआई एडीडब्ल्यूएम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको बस मशीन में कार्ड स्वाइप करना होगा और पिन डालना होगा, फिर खाते से पैसे डेबिट हो जाएंगे. देश के शीर्ष ऋणदाता एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा जब ADWM हैं तो एटीएम की कतार में क्यों खड़े होना हैं? ट्वीट के साथ एसबीआई ने एडीडब्ल्यूएम के बारे में बताते हुए एक 22-सेकंड की छोटी वीडियो क्लिप साझा की है. साथ ही बैंक ने कहा "हम सभी ने इस मशीन का उपयोग नकदी जमा करने के लिए किया है, लेकिन हम इन मशीनों से पैसे भी निकाल सकते हैं."
Why stand in ATM queue when you have ADWM to your rescue? Use our ADWM and withdraw cash quickly.#ADWM #CashWithdrawal #ATMTransaction #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/Ypb1RjxErz
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 22, 2020
SBI ADWM से कैश कैसे निकाल सकते हैं?
1) अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) के साथ किसी भी SBI ADWM में जाएं
2) ADWM में अपना डेबिट कार्ड डालें, उपलब्ध विकल्पों में से बैंकिंग का चयन करें
3) फिर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें और Next Button बटन दबाएं
4) अपना एटीएम पिन नंबर डालें
5) स्क्रीन से कैश विथड्रॉल (Cash Withdrawal) का विकल्प चुनें और फिर उस पर क्लिक करें
6) अब निकाली जाने वाली राशि टाइप करें. एसबीआई की ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विथड्रॉल मशीन के शटर से आपके पैसे बाहर आ जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ने देशभर में 13,000 से अधिक एडीडब्ल्यूएम स्थापित किये हैं. वहीं, 18 सितंबर से एसबीआई ओटीपी-आधारित कैश निकासी सुविधा एटीएम पर चौबीसों घंटे चालू है. हालांकि यह सुविधा 10 हजार से कम के ट्रांजेक्शन के लिए नहीं है.