Sarkari Naukri: मालेगांव महानगरपालिका में 791 पदों पर निकली है वैकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू पर होगा सेलेक्शन
नौकरी (File Photo)

Sarkari Naukri/Malegaon Mahanagarpalika Bharti 2019: मालेगांव महानगरपालिका में कई पदों पर वैकेंसी (Vacancy) निकली है. कुल 791 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview) के आधार पर होगा. दरअसल, मालेगांव महानगरपालिका भर्ती 2019 के तहत स्टाफ नर्स/नर्स मिडवाइफ, कंपाउंडर, सर्जरी हाऊस असिस्टेंट, एनिमल हसबेंडरी ऑफिसर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, ड्राइवर (Driver), जेसीबी ड्राइवर, वाल्व मैन, जूनियर सिविल इंजीनियर, जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर, फिल्ट्रेशन इंस्पेक्टर, लेबर, बीट फाइटर, वॉचमैन/पुलिस, क्लर्क टाइपिस्ट, इलेक्ट्रिक पंप ऑपरेटर, सिक्योरिटी ऑफिसर, फायर फाइटिंग ऑफिसर और वर्कर के पदों पर भर्तियां होनी हैं.

महानगरपालिका भर्ती 2019 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट malegaoncorporation.org पर लॉग इन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होना है. इंटरव्यू की तारीख- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 12, 13 और 16 दिसंबर 2019 है. यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: रेलवे में निकली है नौकरी, 8 दिसंबर है आवेदन करने की अंतिम तारीख.

मालेगांव महानगरपालिका भर्ती 2019 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 38 साल है. वहीं, पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 43 वर्ष है. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आवश्यक जानकारियों से भरे अपने आवेदनों को लेकर जाएं. इसके साथ ही उम्मीदवार ओरिजिनल डॉक्यमेंट्स और प्रमाणपत्रों को भी इंटरव्यू के लिए लेकर जाएं.