Sarkari Naukri: रेलवे में निकली है नौकरी, 8 दिसंबर है आवेदन करने की अंतिम तारीख
इंडियन रेलवे (Photo Credits: File Photo)

Sarkari Naukri/North Western Railway Apprentice Recruitment 2019: उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के खाली पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 2029 खाली पदों के लिए आवेदन (Application) आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2019 है. दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग शहरों के विभिन्न कार्यालयों में अप्रेंटिस (Apprentice) के खाली पदों पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने वेकैंसी (Vacancy) निकाली है.

उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई (ITI) में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: आयुष मंत्रालय में क्लर्क पदों के लिए निकली वेकेंसी, 12वीं पास युवा ccras.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई.

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आधिकारिक नोटीफिकेशन पढ़ने और आवेदन करने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें.

बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और संबधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना जरूरी है. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने साल 2021 तक चार लाख से अधिक लोगों को नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है.