Sarkari Naukri: दसवीं पास युवाओं के लिए यहां निकली बंपर नौकरी, प्रतिमाह सैलरी भी मिलेगी तगड़ी
सरकारी नौकरी 2019 (File Photo)

Sarkari Naukri / HSSC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1,137 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. हालांकि आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च 2020 से शुरू हो रही है. जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है.

अधिसूचना में बताया गया है कि शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों का कम से कम दसवीं (मैट्रिकुलेशन) पास होना अनिवार्य है. जबकि परीक्षा की तारीख जल्द ही एचएसएससी द्वारा सूचित की जाएगी. ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 है. पदवार आयु सीमा और पात्रता की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से हासिल करने की सलाह दी जाती है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी.

HSSC Recruitment आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

हरियाणा एचएसएससी भर्ती के तहत इन रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसमें नायब तहसीलदार (6 पद), चुनाव कर्मचारी (21 पद), कार्य पर्यवेक्षक (117), ऑटो डीजल मैकेनिक (39 पद), बढ़ई (33 पद), प्लम्बर (4 पद), रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर (9 पद), फिटर हैवी मशीन (39 पद), पर्यवेक्षक (12 पद), लोहार (6 पद), कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर (14 पद), चार्ज मैन हेवी प्लांट (14 पद), इंस्पेक्टर (32 पद), अनुभाग अधिकारी (5 पद), सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट (2 पद), इलेक्ट्रीशियन (4 पद), जूनियर मैकेनिक (10 पद), लेखा लिपिक (11 पद), स्टोर कीपर (3 पद), स्टोर क्लर्क (6 पद), सहायक सीड उत्पादन अधिकारी (31 पद), खाता सहायक (2 पद), सीनियर मैकेनिक (2 पद), मार्केटिंग अस्सिस्टेंट (4 पद), टीजीटी पंजाबी (176 पद), टर्नर प्रशिक्षक (93 पद), सर्वेक्षक (1 पद), पेंटर (27 पद), मेसन (23 पद), मैकेनिक (7 पद), लिफ्ट ऑपरेटर (2 पद), चार्ज मैन (2 पद), चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल) (10 पद), इलेक्ट्रीशियन (115 पद), मशीन टूल ऑपरेटर (7 पद), ऑटो इलेक्ट्रीशियन (11 पद), चार्ज मैन विविध (11 पद), स्टोर कीपर (15 पद), फिटर प्रशिक्षक (144 पद) शामिल है.