Southern Railway RRB recruitment 2019: रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर एक बार फिर बंपर भर्तियां करने वाला है. साउथर्न रेलवे (Southern Railway, RRB) ने कुल 667 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. अप्रेंटिस के तहत फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मेकैनिक सहित कई अन्य पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है. इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 31 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदक इस पोस्ट पर अप्लाई करने से अच्छी तरह नोटिफिकेशन पढ़ लें और फिर अप्लाई करें. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. पदों की कुल संख्या 667 है. आवेदन फीस 100 रुपये है. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए. SC/ST के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर 12वीं में साइंस साइड अनिवार्य की गई है. वहीं वहीं NCVT या SCVT द्वारा मान्यताप्राप्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेडों में ITI कोर्स भी पास होना चाहिए. उम्मीदवार sr.indianrailways.gov.in पर जाकर सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें. बता दें कि 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इन पदों के चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी.













QuickLY