सरकारी नौकरी पाने का मौका, नेशनल हाईवे अथॉरिटी में डेप्युटी मैनेजर के 30 पदों पर हो रही भर्ती- फटाफट करें अप्लाई
एनएचएआई भर्ती 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

NHAI Recruitment 2019: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 अक्‍टूबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक टेक्निकल पद होने के चलते उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है. उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुअट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) में इस साल मिले स्कोर के आधार पर किया जाएगा. जबकि सैलरी 15600 से 39100 के बीच होगी और साथ ही 5400 का ग्रेड पे भी दिया जाएगा.

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. हर वर्ग के लिए रिक्तियां इस प्रकार हैं –

  • अनारक्षित वर्ग: 3 पद
  • अनुसूचित जाति: 4 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 2 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: 8 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 13 पद

यह भी पढ़े- 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिजली विभाग में निकली हैं 3500 नौकरियां

एनएचएआई डिप्टी मैनेजर भर्ती परीक्षा-2019 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें. आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को सावधानीपूर्वक जरुर पढ़ लें. ध्यान रहे फॉर्म सबमिट होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.