पुलवामा आतंकी हमला: साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट देगा शहीदों के परिजनों को 2.51 करोड़ रुपये, संस्थान के चेयरपर्सन ने की घोषणा
शिर्डी साईबाबा (Photo Credits PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिए 2.51 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (Shri Saibaba Sansthan Trust) 14 फरवरी को आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों को 2.51 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देगा. यह जानकारी संस्थान के चेयरपर्सन सुरेश हवारे ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरता पूर्ण हमले की निंदा करता है और आशा करता है कि सरकार और सशस्त्र बल अपने अपराधियों को करारा जवाब देंगे. शहीदों के परिवारों को सभी आवश्यक चीजें पूरी करने के बाद राशि दी जाएगी. आपको बता दें कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. इस हमले से पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई है. हमले में मारे गए बेगुनाह सैनिकों के लिए पूरा देश सरकार से न्याय चाहता है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: कुंभ में संतों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजली, अयोध्या पदयात्रा की रद्द

दुनिया भर के देशों ने भी पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे देशों ने दावा किया कि वे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ खड़े हैं. सभी देशों ने पाकिस्तान को यह संदेश दिया है कि वजह कोई भी क्यों न हो आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे सकते. बहरीन, सउदी अरब जैसे पाक के मित्र देशों ने भी साफ तौर पर कहा है कि मकसद चाहे कोई भी क्यों न हो आतंकवाद और हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता.