Best Saving Scheme: छोटी बचत पर बंपर रिटर्न कमाने का सुनहरा मौका, सरकार की गारंटी के साथ पैसे होंगे डबल- जानें डिटेल्स

अगर आप अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए किसी सुरक्षित जगह पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आप इंडिया पोस्ट (India Post) की डाकघर बचत योजनाओं (Post Office Savings Schemes) में पैसा लगा सकते हैं. इस योजना में पति-पत्नी दोनों अलग-अलग निवेश कर सकते हैं.

रुपया (Photo Credits: Twitter/File)

Kisan Vikas Patra Scheme Details : अगर आप अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए किसी सुरक्षित जगह पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आप इंडिया पोस्ट (India Post) की डाकघर बचत योजनाओं (Post Office Savings Schemes) में पैसा लगा सकते हैं. इस योजना में पति-पत्नी दोनों अलग-अलग निवेश कर सकते हैं. Post Office Saving Schemes: डाकघर की किस बचत योजना से मिलेगा बैंकों से भी जादा फायदा? जानिए नई ब्याज दर

वर्तमान में कई डाकघर बचत योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट, किसान विकास पत्र (KVP) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) आदि शामिल हैं. किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 6.9% (चक्रवृद्धि वार्षिक) का ब्याज मिलेगा यानी निवेश की गई राशि 124 महीने (10 वर्ष और 4 महिना) में दुगनी हो जाएगी.

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)

केवीपी में कौन निवेश कर सकता है?

जमा राशि कितनी होगी?

केवीपी की परिपक्वता (Maturity)?

केवीपी को गिरवी भी रखा जा सकता है, जानें कैसे?

केवीपी खाता समय से पहले बंद हो सकता है?

केवीपी निम्न शर्तों के अधीन बंद हो सकता है-

केवीपी को किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है?

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को यह केवल नीचे बताए गए हालातों में ट्रांसफर किया जा सकता है-

उल्लेखनीय है कि सरकार इन छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में समय-समय पर बदलाव करती रहती है. संपूर्ण देश में किसान विकास पत्र (केवीपी) योजना का लाभ उठाया जा सकता है. Kisan Vikas Patra (KVP) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीन करें या पोस्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Share Now

\