PMEGP Yojana 2022: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शुरू करें अपना रोजगार, यहां जाने आवेदन की प्रक्रिया
रुपया (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) 2022: केंद्र सरकार द्वारा देश में लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा नागरिकों के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं भी चलाई गयी है. उन में से योजना एक है PMEGP. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वोकल फॉर लोकल (Vocal For Local) को बढ़ावा देने के लिए ऋण की सुविधा दी जाती है, ताकि बेराजगार खुद दूसरों को रोजगार देने वाले बन सकें. Bharat Gaurav Tourist Train: पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 21 जून से होगी शुरू, श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी.

इस योजना के तहत सरकार किसी भी आम नागरिक को 25 लाख रुपये तक का लोन आर्थिक सहायता के रूप में देती है. इस योजना को पहले की दो सरकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृजन को मिलाकर बनाया गया है.

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना है. इसके तहत ऐसे युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है जो सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी न करके खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं. सरकार का उदेश्य है कि युवा वर्ग खुद अपने साथ-साथ अन्य कुछ और लोगों को रोजी-रोटी का मौका दे सकें.

ऐसे में अगर आप भी कोई रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो इसके तहत लोन ले सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने के सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जानना जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस योजना के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

किन लोगों को मिलता है फायदा ?

  • इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते हैं.
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • योजना के तहत 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है.
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सार्वजनिक बैंक, सहकारी बैंक आदि से लोन लिया जा सकता हैं.
  • सभी प्रकार के नए उद्योग को शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के ग्रामीण नागरिकों को लिए गए लोन पर 25 फीसदी तक की सब्सिडी और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 15 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. परियोजना पर स्वयं का योगदान 10 फीसदी होगा.
  • स्पेशल केटेगरी /ओबीसी (SC, ST, OBC) एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. स्वयं का योगदान 10 फीसदी होगा.

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेब साइट- www.kviconline.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर दिए गए PMEGP योजना पर क्लिक करें और पेज पर दिए गए विकल्पों में से PMEGP पोर्टल पर क्लिक करें.
  • इसके बाद प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पोर्टल खुल जाएगा. इसके बाद पेज पर दिए गए Online Application Form For Individual पर क्लिक करें. अगर आप Non Individual फॉर्म भरना चाहते हैं तो दिए गए Online Application Form For Non Individual पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर इसमें सभी मांगी हुई जानकारी को फिल करें. अब दिए गए Save Applicant Data पर क्लिक करें इसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.