PM मोदी का ट्वीट, लद्दाख में अब -30 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी नल से आता है पानी, जानें कैसे हुआ यह 'चमत्कार'

Dungti Village Tap Water At -30° C: केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीण इलाकों के घरों में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की है. ये मिशन काफी सफल रहा है. इसका ताज़ा उदाहरण पूर्वी लद्दाख में डेमजोक के निकट स्थित दुन्गती गांव है. दुन्गती गांव का तापमान -30 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद भी घरों में जल जीवन मिशन के तहत नल में पानी की सप्लाई की जा रही है.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम मोदी ने पूर्वी लद्दाख में डेमजोक के निकट स्थित दुन्गती गांव के लोगों को -30 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी नल से पानी मिलने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “दुन्गती के लोगों को बधाई! हम ‘हर घर जल’ प्रदान करने के विजन को साकार करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.” त्रिपुरा में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस, माकपा को वोट देने से हिंसा व भ्रष्टाचार की होगी वापसी

कैसे हुआ यह चमत्कार

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कारण ही लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश में सबसे दुर्गम परिस्थितियों में भी पेयजल आपूर्ति संभव हो पायी है. जल जीवन मिशन के तहत जल विभाग ने गांव में सोलर आधारित सबमर्सिबल पंप लगाया है. इस पंप से पानी का कनेक्शन गांव के घरों मे दिया गया है. जिसके परिणामस्वरूप अब गांव के घरों में नल से पीने का पानी उपलब्ध हो पा रहा है.

नई तकनीकों का इस्तेमाल

जल जीवन मिशन के इंजीनियरों ने धातु के बजाय HDPE पाइपों के उपयोग सहित कई नई तकनीकों का उपयोग किया है. इन पाइपों को ठंड से बचाने के लिए ग्लास वूल और एल्यूमीनियम जैकेट का प्रयोग किया गया है. पानी के प्रवाह को बनाए रखने के लिए अधिकतर गुरुत्वाकर्षण बल का ही उपयोग किया जाता है. इसमें सोलर आधारित सबमर्सिबल पंप भूजल स्रोत है. इस दुर्गम क्षेत्र में दूरस्थ स्थलों तक सामग्री को ले जाने के लिए हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया गया.

ग्रामीणों ने कहा शुक्रिया

दुन्गती गांव भारत और चीन की सीमा से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास स्थित है. इस गांव के लोग अच्छी गुणवत्ता वाले पश्मीना को बाजार में बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. दुन्गती गांव के पास बहने वाली सिंधु नदी भी इस भयंकर ठंड के मौसम में जम जाती है. ऐसे में गांव में नल से ताजे पानी की सप्लाई देना किसी वरदान से कम नहीं है. इसके लिए ग्रामीण केंद्र सरकार का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं. गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये जल जीवन मिशन योजना इस गांव के लिए जीवन बदलने वाली योजना साबित हुई है. इस योजना के कारण अब ग्रामीणों को भयंकर ठंड के मौसम में पानी के लिए परेशान होने से मुक्ति मिल गई है.

क्या है जल जीवन मिशन

पीएम मोदी की पहल पर जल शक्ति मंत्रालय ने सभी ग्रामीण नागरिकों तक पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के लिए स्वच्छ जल की सुविधा घर-घर में उपलब्ध करवाती है. इस योजना को राज्यों के साथ साझेदारी में कार्यान्वित किया जा रहा है. इस मिशन का लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल से जल कनेक्शन देना है. अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत के समय देश में केवल 3.23 करोड़ (17%) ग्रामीण घरों में नल के पानी के कनेक्शन थे. 6 फरवरी 2023 तक जल जीवन मिशन के तहत पिछले साढ़े तीन वर्षों में लगभग 7.87 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. इस तरह 6 फरवरी 2023 तक देश के 19.36 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से लगभग 11.10 करोड़ (57%) घरों में नल से जल का कनेक्शन दिया जा चुका है.