Shahzad Poonawala On Congress: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है. राज्य सरकार अब आईटी कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाने की योजना बना रही है, जिसके तहत मौजूदा 10 घंटे से बढ़ाकर 14 घंटे से ज्यादा प्रतिदिन काम करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि, इसका आईटी क्षेत्र के कर्मचारियों ने विरोध किया है. कर्मचारियों ने इस फैसले को अमानवीय कहने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य और छंटनी का डर भी सताने लगा है. वहीं, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "कर्नाटक सरकार ने लोगों को एक और झटका दे दिया है, सरकार का प्रपोजल है कि आईटी कर्मचारियों का वर्किंग आवर को 10 घंटे से बढ़ाकर 12 से 14 घंटे कर दिया जाए. इसका मतलब ये है कि पानी, पेट्रोल, डीजल, दूध, बिजली बिल, बस और सिनेमा का किराया बढ़ाए जाने के बाद अब आम आदमी को ज्यादा काम करना पड़ेगा. इसका सीधा असर ये होगा कि जो 3 शिफ्ट चलती है, वो अब दो शिफ्ट में हो जाएगी. इसके साथ एक शिफ्ट में काम करने वाले एक तिहाई लोग बेरोजगार हो जाएंगे." यह भी पढ़ें: VIDEO: बारिश में भीगते हुए ममता बनर्जी ने दिया भाषण, शहीद दिवस रैली में मोदी सरकार पर बरसी मुख्यमंत्री
यहाँ देखें शहजाद पूनवाला का पोस्ट:
Karnataka government planning proposal to extend IT employees' working hours to more than 12 hours a day
After imposing Jiziya Tax on
Petrol
Diesel
Water
Milk
Bus fares
Cinema tickets
Now make common man work more
If this is done- shifts will come down from 3 to 2 -… https://t.co/2D7sRyLPtc pic.twitter.com/eU5sw7mmOE
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 21, 2024
पूनावाला ने आगे कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ये झटका और इनाम आम लोगों को दे रही है. ये इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक सरकार की तिजोरियां खाली हो चुकी है. आपने देखा है कि मुदा घोटाला 5,000 करोड़, चावल घोटाला 120 करोड़, वाल्मीकि घोटाला 180 करोड़, 1,400 करोड़ एससी/एसटी के छिन लिए और अब इससे ध्यान भटकाने के लिए कभी रिजर्वेशन बिल लेकर आ रहे हैं, फिर उसको वापस ले रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस सरकार का जो लूट और झूठ का मॉडल है, उस पर राहुल गांधी पूरी तरह से चुप हैं.