1 अगस्त से बदल जाएगा सैलरी-पेंशन और EMI भुगतान का यह नियम, आम आदमी को होगा सबसे ज्यादा फायदा
रुपया (Photo Credits: PTI)

बस कुछ ही दिनों में लोगों को अपनी सैलरी और पेंशन (Pension) के अकाउंट में क्रेडिट होने के लिए कार्य दिवस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार, 1 अगस्त से वेतन, पेंशन और ईएमआई (EMI) भुगतान जैसे सभी महत्वपूर्ण बैंकिंग लेनदेन 24X7 होगी. मुद्रास्फीति की स्थिति चिंताजनक, आरबीआई, वित्त मंत्रालय के बीच नीतियों के बेहतर संचालन की जरूरत: बसु

राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (एनएसीएच) आगामी एक अगस्त से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी. एनएसीएच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा संचालित थोक भुगतान प्रणाली है. इसके जरिये कई क्रेडिट स्थानांतरण मसलन लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सकता है. इसके अलावा एनएसीएच बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण की किस्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान का संग्रहण भी करता है. अब तक यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती थी.

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकान्त दास (Shaktikanta Das) ने जून महीने में द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा था कि एनएसीएच अब 1 अगस्त, 2021 से हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि थोक भुगतान की सुविधा के अलावा एनएसीएच ने वर्तमान कोरोना काल में और पारदर्शी तरीके से सरकारी सब्सिडी के हस्तांतरण में भी मदद की.

आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि ग्राहकों की सुविधा का अधिक ख्याल रखते हुए और चौबीसो घंटे रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) की उपलब्धता का लाभ उठाने के लिए एनएसीएच संचालन की कार्यावधि सभी दिनों में कर दी है. यानी आरटीजीएस का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराया जाएगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)