Aadhar Authentication Big Update: केंद्र सरकार ने भारत के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय को जन्म और मृत्यु पंजीकरण के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने की अनुमति दी है. गृह मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और कहा है कि रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय के साथ साथ जनगणना कमिश्ननर भी इस तरह के पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को मान सकते हैं और ये स्वैच्छिक भी रहेगा.
जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के तहत कहा गया है कि नियुक्त रजिस्ट्रार को रिपोर्टिंग फॉर्म जन्म या मृत्यु में मांगे गए अन्य विवरणों के साथ एकत्र किए जा रहे आधार नंबर के सत्यापन के लिए स्वैच्छिक आधार पर हां या नहीं का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी.
बता दें कि अब तक देश में 1,373,539,199 आधार एनरोल हो चुके हैं और 777,673,372 आधार अपडेट हो चुके हैं. यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक 94,931,352,722 आधार का ऑथेंटिकेशन हो चुका है और 15,509,179,314 ई-केवाईसी आधार के जरिए हो चुके हैं.
Centre has allowed the Office of Registrar General of India to use #Aadhaar authentication for birth and death registrations. https://t.co/EyMDssouxt
— Mint (@livemint) June 28, 2023