Maharashtra Police Recruitment 2021: महाराष्ट्र में SEBC आरक्षण के बिना पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का निर्णय, जारी हुआ GR
मुंबई पुलिस (फाइल फोटो)

Maharashtra Police Recruitment: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की पुलिस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में एक अहम निर्णय लिया है. जिसका जीआर भी जारी किया गया है. इसके अनुसार एसईबीसी (SEBC) आरक्षण के बिना पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा एसईबीसी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता का निर्धारण भी ओपन कैटेगरी के मुताबिक होगा और आयु सीमा भी वहीं लागू की जाएगी. जबकि ओपन कैटेगरी के नियम और शर्तों को पूरा करने वाले एसईबीसी उम्मीदवारों को भी ओपन कैटेगरी का उम्मीदवार माना जाएगा. Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत

मिली जानकारी के मुताबिक एसईबीसी श्रेणी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अब ओपन कैटेगरी वाला परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. इन उम्मीदवारों को बढ़ी हुयी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को 15 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी. नहीं तो आवेदन अमान्य माना जायेगा.

गृह मंत्रालय ने पुलिस महानिदेशक को तत्काल प्रभाव से जीआर लागू करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि साल 2019 में महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र पुलिस भर्ती की घोषणा की थी. इस संबंध में नोटीफिकेशन भी जारी किया गया था, हालांकि बाद में यह मामला कोर्ट में पहुंच गया.

उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस भर्ती प्रक्रिया को रोकते हुए एसईबीसी आरक्षण पर अंतरिम रोक लगा दी. हालांकि, अब राज्य सरकार के निर्णय के बाद नए साल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. इस वजह से लाखों उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है.