Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 8 लाख लाभार्थियों की ₹1000 राशि कटने से सरकार को बड़ा फायदा, हर महीने होगी  करीब₹80 करोड़ की बचत
(Photo Credits File)

Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ राज्य की सबसे चर्चित और प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत 2.50 करोड़ महिलाओं को ₹1,500 प्रतिमाह दिए जा रहे थे. लेकिन हाल ही में सरकार ने बताया कि लगभग 8 लाख महिलाएं ऐसी हैं, जो पहले से ही ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधि (NSMN)’ योजना का लाभ ले रही थीं. इन महिलाओं को ‘लाडकी बहिण योजना’ के अंतर्गत ₹1,500 की बजाय केवल ₹500 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पहले से ही NSMN योजना के तहत ₹1,000 मिल रहे हैं. इस निर्णय से सरकार को हर महीने लगभग ₹80 करोड़ की बचत हो रही है.

सरकार ने राशि कम करने को लेकर क्या कहा?

योजना से लगभग 8 लाख महिलाओं की राशि कम किए जाने पर महिलाएं असमंजस की स्थिति में थीं कि कहीं यह योजना भविष्य में बंद न कर दी जाए. इस पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने पिछले हफ्ते स्पष्ट किया है कि ₹1,500 की पूरी राशि केवल उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी, जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हैं. जिन महिलाओं को NSMN योजना के तहत पहले से ₹1,000 मिल रहे हैं, उन्हें ‘लाडकी बहिण योजना’ के अंतर्गत अब केवल ₹500 प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं इस योजना को लेकर मंत्री अदिति तटकरे ने साफ़ किया कि यह योजना बंद नहीं होगी. यह भी पढ़े: Maharashtra Ladki Bahin Yojana: अजित पवार का बड़ा अपडेट, लाडली बहनों को 2100 नहीं फिलहाल 1500 ही मिलते रहेंगे

योजना पर अजित पवार की प्रतिक्रिया

महिलाकों  के मन के पैदा हुई असमंजस की स्थिति के बीच  उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह योजना बंद नहीं की जाएगी, बल्कि आगे भी जारी रहेगी.

जुलाई महीने से शुरू हुई यह योजना

महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा पिछले साल जून महीने में की गई थी, और इसे जुलाई महीने से लागू किया गया था.इस योजना के बाद अब तक मार्च महीने की 9वीं किस्त वितरित की जा चुकी है, वहीं अप्रैल महीने की 10वीं किस्त का लाडकी बहनों को इंतजार है. जिस राशि को 30 अप्रैल अक्षय तृतीय के शुभदिन जारी हो सकती हैं.