सूबे के सीएम ने हादसे को लेकर जिलाधिकारी से बात की और एनडीआरएफ (NDRF) और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था.
LIVE: ग्रेटर नोएडा में 2 इमारतें गिरी, 3 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार रात 9 बजे के करीब शाहबेरी गांव स्थित 6 मंजिल की एक इमारत और एक 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई. पुरानी इमारत में 10 से 12 परिवार रहते थे वहीं निर्माणाधीन बिल्डिंग अभी बन रही थी
देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इलाके में मंगलवार रात दो इमारतें गिर गई. यह हादसा शाहबेरी गांव में हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पुरानी बनी हुई बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और कई घायल बताये जा रहे हैं. पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे. नई इमारत में मजदूर सो रहे थे. इस दुर्घटना से दोनों इमारतों में सो रहे लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में लगी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार रात 9 बजे के करीब शाहबेरी गांव स्थित 6 मंजिल की एक इमारत और एक 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई. पुरानी इमारत में 10 से 12 परिवार रहते थे वहीं निर्माणाधीन बिल्डिंग अभी बन रही थी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के दौरान काफी तेज आवाज आई. उन्हें लगा कि भूकंप आया है जिसकी वजह से दोनों इमारतें ढह गईं.
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इलाके के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा समेत तमाम बड़े अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था.