सूबे के सीएम ने हादसे को लेकर जिलाधिकारी से बात की और एनडीआरएफ (NDRF) और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था.
इस हादसे के बाद नोएडा पुलिस ने बिल्डर गंगा शरण द्विवेदी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें कि द्विवेदी मुख्य बिल्डर और जमीन का मालिक भी है. पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे और नई इमारत में मजदूर सो रहे थे. इस दुर्घटना से दोनों इमारतों में सो रहे लोग दबे हुए हैं
रात 9 बजे- नोएडा फायर सर्विस और नोएडा पुलिस को बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो बिल्डिंग गिर गई हैं.
तकरीबन 9:45 बजे- नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची
रात 11:00 बजे- NDRF की टीम मौके पर पहुंची
लगभग 11:30 बजे- NDRF की चार टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले डॉग स्कवॉयड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की गई.
लगभग रात 1:15 बजे- मलबे से दो शव निकाले गए
रात 2:00 बजे- जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू
एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं.
#UPDATE Building collapse in #GreaterNoida's Shah Beri village: Search and rescue operation is underway. 4 National Disaster Response Force (NDRF) teams are present at the spot. Three bodies have been recovered so far. pic.twitter.com/eyeBPWxMCl— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2018
हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुख्य बिल्डर समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार बिल्डर गंगा शरण द्विवेदी जमीन का मालिक है. इधर, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे.
Latest visuals from Greater Noida's Shah Beri village where two buildings collapsed last night. Three bodies have been recovered so far. Three people have been arrested in connection with the incident. Search and rescue operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/CGMLUIgcdD— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2018
देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इलाके में मंगलवार रात दो इमारतें गिर गई. यह हादसा शाहबेरी गांव में हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पुरानी बनी हुई बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और कई घायल बताये जा रहे हैं. पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे. नई इमारत में मजदूर सो रहे थे. इस दुर्घटना से दोनों इमारतों में सो रहे लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में लगी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार रात 9 बजे के करीब शाहबेरी गांव स्थित 6 मंजिल की एक इमारत और एक 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई. पुरानी इमारत में 10 से 12 परिवार रहते थे वहीं निर्माणाधीन बिल्डिंग अभी बन रही थी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के दौरान काफी तेज आवाज आई. उन्हें लगा कि भूकंप आया है जिसकी वजह से दोनों इमारतें ढह गईं.
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने ग्रेटर नोएडा में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल एनडीआरएफ की सहायता से हर संभव मदद मुहैया कराने व घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 17, 2018
बता दें कि इलाके के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा समेत तमाम बड़े अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था.