बेहद आसान है पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना, सिर्फ एक SMS की है बात
बता दें कि आयकर विभाग ने PAN के साथ आधार को लिंक करने के लिए SMS सर्विस शुरू की है

अगर आप बी अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड से लिंक करना चाहते हो तो ये खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि आप बेहद आसानी से आप अपने आधार से पैन को लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा.

बता दें कि आयकर विभाग ने PAN के साथ आधार को लिंक करने के लिए SMS सर्विस शुरू की है. जिसमें लिंक करवाने वाले व्यक्ति को अपने मोबाइल से यूआईडीपीएएन टाइप कर स्पेस देना होगा और फिर पैन नंबर टाइप कर इस मैसेज को567678 या 56161 पर भेजना होगा.

ध्यान रहे कि इसमें से जो पहला 12 डिजिट नंबर है वो आपका आधार नंबर होगा, वहीं दूसरा आपका PAN कार्ड नंबर होगा. उदहारण: (UIDPN -space- Aadhar no xxxxxx87. Pan no.xxxx100). अगर आपके पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड के नाम में कुछ अंतर हुआ तो आपको SMS के ज़रिए एक OTP आएगा. जैसे आप अपने OTP को डालते ही आपका आधार नंबर पैन नंबर से जुड़ जाएगा

वहीं अगर लिंक के दौरान जन्म तारीख या लिंग गलत है. उसे आपको ठीक करवाना होगा और उसके ठीक करवाना होगा. आपको बता दें कि पैन कार्ड की गलती को सुधारने के लिए नेशनल सिक्योरिटी डिपॉसिटरी लीमिटेड वेबसाइट पर जाना होगा. वहीं आधार कार्ड के लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर इसे ठीक करा सकते हैं.