LIC IPO GMP: जानें क्या है एलआईसी का ग्रे मार्केट प्रीमियम, जिसका 4 दिनों में 5 गुना बढ़ा भाव
एलआईसी (Photo Credits: Twitter)

बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ (LIC IPO) की आधिकारिक घोषणा कर दी है.  LIC का IPO आम जनता के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा. यह आईपीओ 902-949 रुपये के प्राइस बैंड में होगा. बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार LIC के IPO का GMP लगातार बढ़ रहा है. बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 45 रुपये पर था. आज यह 70 रुपये से शुरू हुआ और 90 रुपये पर पहुंच गया. LIC IPO: 4 मई को लॉन्च होगा एलआईसी का आईपीओ, 1 शेयर की होगी इतनी कीमत, इन्हें मिलेगी बंपर छूट- यहां जानें डिटेल्स

लिस्टिंग का अनुमान लगाने के लिए निवेशक ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) देखते हैं. हालांकि GMP अन-रेगुलेटेड है, और इस पर आंखें बंद करके भरोसा करना सही नहीं है, लेकिन निवेशक ग्रे-मार्केट प्रीमियम के हिसाब से अंदाजा लगा ही लेते हैं.

ग्रे मार्केट क्या है (What is grey market) ? 

ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है, यहां उन कंपनियों के शेयरों का कारोबार होता है, जिन्होंने अपने आईपीओ (IPO) की घोषणा की है. आपको बता दें कि यह लीगल प्लेटफॉर्म नहीं है. इस पर किया गया कोई भी लेनदेन निवेशक के जोखिम के अधीन रहता है. कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आने वाले आईपीओ की मांग या उसकी लोकप्रियता के बारे में भी एक संकेत देता है.

सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है. इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी. हालांकि, ये रकम पहले के अनुमान 60,000 से काफी कम है. इसकी लिस्टिंग 17 मई, 2022 को होगी.

LIC 65 साल से इंडिया के लोगों को लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करा रही है. प्रीमियम (GWP) के लिहाज से इसकी बाजार हिस्सेदारी 61.6 फीसदी है. न्यू बिजनेस प्रीमियम के लिहाज से इसका मार्केट शेयर 61.4 फीसदी है. जारी की गई इंडिविजुअल पॉलिसीज के मामले में इसका मार्केट शेयर 71.8 फीसदी है.