Ladki Bahin Yojana 11th Installment Date: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की 10वीं क़िस्त के बाद लाभार्थियों को 11वीं क़िस्त का इंतजार है. लेकिन उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि अगले हफ्ते 25 मई से पहले उन्हें उनके खाते में 1500 रुपये की राशि आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद लाभार्थी महिलाएं अपने खाते में आने वाले पैसें का बैलेंस चेक कर सकती हैं.
1500 रुपये उन्हें उनके खाते में आएंगे, जो महिलाएं किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हैं. अगर कोई लाभार्थी महिला किसी सरकारी योजना का लाभ ले रही है, तो उन्हें लाडकी बहन योजना का पैसा नहीं मिलेगा. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 11th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 11वीं क़िस्त के पैसे, ऐसे करें बैलेंस चेक
इन महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये मिलेंगे.
असल में, महाराष्ट्र सरकार द्वारा इन योजनाओं में लाभ ले रही महिलाओं की पेपर की जांच की गई है. इसके तहत 8 लाख महिलाएं पाई गईं जो पहले से ही नमो शेतकरी महासम्मान निधि (एनएसएमएन) के तहत 1000 रुपये का लाभ प्राप्त कर रही हैं. अब ऐसे में इन महिलाओं को माझी लाडकी बहन योजना में 1500 रुपये की बजाय सिर्फ 500 रुपये मिलेंगे, क्योंकि दोनों योजनाओं का कुल लाभ 1500 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
सरकार को करीब 80 करोड़ का फायदा
8 लाख महिलाओं को 1500 रुपये की बजाय 500 रुपये दिए जाने से सरकार को हर महीने लगभग 80 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है, जो सरकार के खजाने में एक बड़ा लाभ है.
करीब 2.50 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है लाभ
लाडकी बहन योजना के तहत करीब 2.50 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इनमें वे महिलाएं शामिल हैं जिनकी उम्र 21 से 65 साल के बीच है, और जिनके नाम पर कोई चार पहिया वाहन नहीं है और घर की आय ढाई लाख रुपये से ऊपर नहीं है.
अब तक 10 क़िस्तों के पैसे जारी हो चुके हैं
यह योजना पिछले साल जुलाई महीने में शुरू की गई थी. योजना शुरू होने के बाद लाडकी बहन योजना के तहत अब तक पात्र महिलाओं के खातों में 10 क़िस्तों के रूप में कुल 15,000 रुपये जमा किए जा चुके हैं. वहीं, 11वीं क़िस्त जल्द ही जारी की जाएगी.













QuickLY