खुलासा: काजोल की मां तनुजा को हुई ये बिमारी, करवाना होगा ऑपरेशन
काजोल, तनूजा और तनिषा (Photo Credits: Instagram)

काजोल (Kajol) और पूरे देवगन परिवार के लिए ये दौर काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. एक तरफ जहां काजोल जे ससुर वीरू देवगन (Veeru Devgan) का 27 मई, सोमवार को निधन हो गया वहीं उसके ठीक अगले दिन मंगलवार को उनकी मां तनूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि तनूजा की बिगड़ती तबीयत के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है.

पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी में अब बताया गया है कि 75 वर्षीय तनूजा को डाइवर्टीक्युलिटिस (Diverticulitis) नामक बीमारी जिसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है. बताया गया कि स बीमारी में पाचन तंत्र के छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है.

आपको बता दें कि मां की बिगड़ती तबीयत की खबर लगने के बाद काजोल उन्हें मिलने और उनका हालचाल लेने लीलावती अस्पताल भी पहुंची थी. ये समय भी काजोल के लिए बेहद कठिन क्योंकि एक तरफ जहां उनके ससुराल में शोक का माहोल है वहीं उनके मां की सेहत को लेकर भी वो काफी चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें: ससुर वीरू देवगन के निधन के बाद बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंची काजोल, देखें PHOTOS

काजोल की मां तनुजा ने 'ज्वेल थीफ’, 'हाथी मेरे साथी’, 'दो चोर' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है.

बात करें वीरू देवगन की तो उनकी याद में आज मुंबई के जुहू इलाके स्थित 'हरे कृष्णा' मंदिर में शाम 5 बजे उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है.