IRCTC: तत्काल टिकट पर होगी टेंशन फ्री यात्रा, लेकिन याद रखें ये जरुरी नियम

भारतीय रेलवे की पहचान दुनियाभर में व्यस्ततम और बड़े रेल नेटवर्क के तौर पर है. यह प्रतिदिन लाखों यात्रियों को शहरों, कस्बों और तटीय क्षेत्रों के छोटे से छोटे हिस्से में आसानी से पहुंचाता है.

इंडियन रेलवें (Photo Credits: IANS)

IRCTC Tatkal Ticket Reservation: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहचान दुनियाभर में व्यस्ततम और बड़े रेल नेटवर्क के तौर पर है. यह प्रतिदिन लाखों यात्रियों को शहरों, कस्बों और तटीय क्षेत्रों के छोटे से छोटे हिस्से में आसानी से पहुंचाता है. हालांकि मांग अधिक होने के चलते कई बार यात्रियों को अपनी मनपसंद ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता, ऐसे में यात्रियों के पास तत्काल टिकट बुक करना एकमात्र विकल्प रह जाता है. लेकिन कई बार यात्रियों को तत्काल टिकट से जुड़ी पूरी जानकारी ना होने के कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम मुख्य जरुरी नियमों की जानकारियों इस खबर के जरिए साझा कर रहे है. जिनके पालन से आप की यात्रा अंत तक सुखमय और टेंशन फ्री होगी.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग होती है. यात्री ट्रेन के रवाना होने वाले दिन से 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा सकता हैं. इस दौरान जिन लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पता उनके पास एकमात्र उपाय तत्काल टिकट बचता है. अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है.

Share Now

\