Indian Railways News: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. हर दिन इससे लाखों लोग यात्रा कर अपने मंजिल तक पहुंचते है. हालांकि कई बार लोग अपने कीमती सामान जैसे नगदी, लैपटॉप, मोबाइल के अलावा कई जरूरी दस्तावेज आदि जल्दबाजी या अन्य वजहों से ट्रेनों में भूल जाते थे. ऐसे में यात्रिओं को अपने सामान को वापस पाने में बहुत मुश्किलें होती थी, या सीधे तौर पर कहे तो अधिकतर बार सामान मिलता ही नहीं था. लेकिन अब रेलवे की एक नई पहल ऐसे यात्रियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी. Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को झटका! रेल मंत्री ने सीनियर सिटीजन कंसेशन शुरू करने को लेकर यह बात कही
भारतीय रेलवे ने खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए नई पहल 'मिशन अमानत' (Mission Amanat) शुरू की है. इसके तहत खास तौर पर पश्चिमी रेलवे के यात्री अपने गुम हुए सामानों को ट्रैक कर सकते हैं. यानी अब रेल यात्रियों के सफर के दौरान खोए अपने सामान को ट्रैक कर सकते हैं और 'मिशन अमानत' के तहत खोए समान को वापास प्राप्त कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार पश्चिमी रेलवे खोए हुए सामान की बरामदगी की डीटेल्स के साथ उसकी फोटो अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट करेगी. जहां से यात्री अपने सामान की पहचान कर सकते हैं.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यात्रियों के साथ उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करन में महत्वपूर्ण रोल निभाता है. आरपीएफ ने इस दिशा में मिशन अमानत की शुरूआत की है. जिससे यात्रियों को सामान खोने पर बड़ी सरलता से मिल जाएगा.
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप पश्चिमी रेलवे की मदद से अपना सामान वापस पा सकते है. दरअसल इस मिशन में रेलवे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से गुम हुए सामान को यात्रियों को सौंपा जा रहा है. इसके लिए पश्चिमी रेलवे की वेबसाइट के डिवीजन सेक्शन में जाकर मुंबई सेंट्रल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, यात्री मिशन अमानत आरपीएफ टैब (Mission Amanat – RPF Tab) पर खोए हुए सामान की जानकारी ले सकते हैं.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पिछले साल रेलवे सुरक्षा बल ने 1317 यात्रियों से संबंधित 2.58 करोड़ का सामान बरामद किया. जिसका सत्यापन करने के बाद उन्हें असली मालिकों तक पहुंचाया है.