IRCTC: यूपी-दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, शुरू हो रही 50 नई स्पेशल ट्रेनें- देखें लिस्ट और टाइम टेबल
भारतीय रेल

Restoration of IRCTC Special Trains: कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही देशभर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे है. पाबंदियों में ढील मिलने के बाद से रेलवे में प्रवासियों व कामगारों के वापस लौटने का दौर शुरू हो चुका है. इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे एक बार फिर यात्रियों को तेज और सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं बढ़ा रही हैं. रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 50 नई विशेष ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन नई स्पेशल ट्रेनों का सीधा फायदा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के रेल मुसाफिरों को होगा. First Block Train: इतिहास की पहली ब्लॉक ट्रेन फिनलैंड से चलकर भारत पहुंचेगी, हो चुकी है रवाना

कोरोना वायरस महामारी से पहले रेलवे औसतन 1,768 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन रोजाना करता था. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर कहा “यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए भारतीय रेल अनेक विशेष ट्रेनों को पुनः आरंभ करने जा रही है. एक बार फिर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये तेज व सुरक्षित रेल सेवायें तैयार हैं.” रेलवे ने पिछले सात दिनों में 32.56 लाख यात्रियों को उनके स्थानों पर पहुंचाया

फिर से शुरू हो रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें:

कोविड-19 के नए मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने जून में 660 और रेलगाड़ियों के परिचालन को मंजूरी दी, ताकि प्रवासी कामगारों की आवाजाही में सुविधा हो और विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम हो. इनमें से 552 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां हैं जबकि 108 हॉलीडे स्पेशल ट्रेन हैं. IRCTC: देशभर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये सभी ट्रेनें, जून में 660 स्पेशल ट्रेनों को मिली है स्वीकृति- देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने बताया कि 18 जून तक रोजाना करीब 983 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन हो रहा था जो कोविड-19 महामारी से पहले चल रही रेलगाड़ियों के मुकाबले 56 प्रतिशत है. बयान के मुताबिक एक जून को करीब 800 मेल एवं एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन हो रहा था.

रेलवे ने स्पष्ट कहा कि मांग और वाणिज्यिक जरूरत के आधार पर रेलगाड़ियों की संख्या में तेजी से बढ़तोरी की जा रही है. जबकि जोनल रेलवे को स्थानीय परिस्थितियों, टिकट की उपलब्धता और क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करते हुए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का निर्देश दिया गया है.