ITR Filling: आयकर विभाग लॉन्च करेगा ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0; आईटीआर फाइलिंग प्रक्रिया में आएगी तेजी, सर्वर डाउन की समस्या भी होगी दूर
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने करदाताओं के लिए आईटीआर फाइलिंग (ITR filing) प्रक्रिया को और सरल और सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर ली है. विभाग नया ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 (e-Filing Portal 3.0) पेश करने जा रहा है, जिसमें कुछ जरूरी सुधार किए गए हैं
ITR Filling: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने करदाताओं के लिए आईटीआर फाइलिंग (ITR filing) प्रक्रिया को और सरल और सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर ली है. विभाग नया ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 (e-Filing Portal 3.0) पेश करने जा रहा है, जिसमें कुछ जरूरी सुधार किए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया पोर्टल बहुत ही यूजर-फ्रेंडली होगा, जिससे आईटीआर भरने का समय कम हो जाएगा. इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, वर्तमान में जो ई-फाइलिंग पोर्टल चल रहा है, वह इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (IEC) 2.0 का उपयोग करता है. अब इसे नया प्रोजेक्ट IEC 3.0 के तहत अपडेट किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य उच्च गति वाली आईटी तकनीक अपनाकर आईटीआर की सत्यापन और प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को तेजी से करना है, साथ ही रिफंड जारी करने में भी तेजी लाना है.
इनकम टैक्स विभाग नए आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल को लागू करने से पहले हितधारकों की राय ले रहा है, ताकि इसे अधिक करदाता-मित्र बनाया जा सके. इसके लिए एक समिति भी गठित की गई है, जो सभी फीडबैक, सुझाव और विचार एकत्र करेगी और इस जानकारी के आधार पर पोर्टल में जरूरी बदलाव करेगी. कर विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान IEC 2.0 सिस्टम अक्सर तकनीकी समस्याओं का सामना करता है. भीड़ बढ़ने पर पोर्टल धीमा हो जाता है और कई बार यह क्रैश भी हो जाता है. इससे करदाताओं को काफी परेशानी होती है, और कई लोग समय सीमा से चूक जाते हैं.
IEC प्रोजेक्ट करदाताओं को एक ऐसा ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वे कहीं से भी ऑनलाइन आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कर संबंधी अन्य फॉर्म डाउनलोड करने और अन्य सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा भी है. करदाता अपने पुराने आईटीआर फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह के सुधारों से उम्मीद है कि करदाताओं को आईटीआर फाइलिंग के मामले में और अधिक सुविधाएं मिलेंगी.