IAF Recruitment 2023: वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका, रजिस्‍ट्रेशन शुरू; ऐसे करें अप्लाई
IAF Agniveer Recruitment

IAF Agniveervayu 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर, शाम 5 बजे से शुरू हो गए हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर शाम 5 बजे तक agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. 18 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाली अग्निवीरवायु चयन परीक्षा के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं. Government Job Alert: इस राज्य में निकलेगी बंपर सरकारी नौकरी, आरक्षण का भी मिलेगा लाभ. 

उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 23 नवंबर शाम 5 बजे तक है.

आयु सीमा: नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदकों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है.

IAF Agniveervayu 2023 के लिए ऐसे करें अप्‍लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी डिटेल्‍स जैसे नाम, ईमेल, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें और भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
  • IAF Agniveer Recruitment 2023: योग्यता

शैक्षिक योग्यता विज्ञान विषयों के लिए, उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12 में कुल 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होने चाहिए. वहीं विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे.