IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की नई भर्ती की घोषणा की गई है. वायुसेना में इस भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. अग्निवीरवायु की भर्ती (STAR 01/2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होंगे. महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ये भर्तियां की जाएंगी. आवेदन शुरू होने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जल्द ही इस भर्ती से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी किया जाएगा. BHEL Recruitment 2022: BHEL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई- 1.80 लाख तक मिलेगी सैलरी.
इससे पहले अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना सेना में भर्ती हो चुकी है, ये दूसरी बार अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है. अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में भर्तियां की जाएंगी.
योग्यता
उम्मीदवारों के पास गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है. या 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए. वह सीना 5 सेमी फुला सके.
संभावित चयन प्रक्रिया
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन:
ऑनलाइन टेस्ट
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
मेडिकल टेस्ट
अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022
इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है. वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है. 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा वहीं शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा.