1 नवंबर से बदल जाएंगे आम आदमी से जुड़े ये 5 नियम, आप पर भी पड़ेगा सीधा असर
रुपया (Photo Credits: PTI)

Rules Changing From 1st November 2020: बस चंद दिनों में नया महीना यानी नवंबर (November) का आगाज होने वाला है. इस दिन से आम लोगों से जुड़े कई जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है. इनमें से कुछ तो आपकी जेब पर भी असर डाल सकता है. ऐसे में समय रहते इन बदलाओं के बारे में जान लेना ही समझदारी है. साथ ही परेशानी से भी बचा जा सकता है. केंद्र सरकार ने बदला एक और नियम, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कोरोना काल में एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक के नियम बदल रहे है. तो आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में जो 1 नवंबर से आपके जीवन में बदलने कुछ बदलाव लाने वाले है-

LPG सिलेंडर के दाम

एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) की कीमतों में आगामी रविवार से बदलाव आ सकता है. यह बदलाव कीमतों में कमी या वृद्धि, कुछ भी हो सकता है. दरअसल हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी थी.

बैंकिंग सेवाएं फ्री नहीं

कुछ बैंक एक नवंबर से अपनी सेवाओं से जुड़े कई नियम बदल रहे है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) नवंबर महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अपने ग्राहकों से अलग शुल्क वसूलेगी. बैंक ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते से पैसे जमा और निकालने की सीमा तय कर दी है. इसके बाद यह बैंकिंग सेवाएं मुफ्त नहीं रहेंगी. बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद पीएनबी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक भी इस तरह के चार्ज की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के नए शुल्क इस प्रकार है-

  • लोन अकाउंट- महीने में 3 बार फ्री, उसके बाद हर बार पैसे निकालने पर 150 रुपये शुल्क

  • सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट अकाउंट- (क) महीने में 3 बार फ्री, उसके बाद हर बार पैसे निकालने पर  150 रुपये शुल्क

(ख) प्रतिदिन 1 लाख रुपये से अधिक जमा करने 1 हजार रुपये पर 1 रुपये शुल्क

ट्रेनों का नया टाइम टेबल

भारतीय रेलवे 1 नवंबर से पूरे देश के लिए नया टाइम टेबल जारी करने वाली है. इसमें कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय बदला जा सकता है. इससे पहले ट्रेनों का नया शेड्यूल 1 अक्टूबर को जारी होना था, लेकिन किसी वजह से इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया. इसलिए 1 नवंबर के बाद ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी पैसेंजरों को नया टाइम टेबल देखने की सलाह दी जाती है. IRCTC: कंफर्म टिकट पर भी बदलवाया जा सकता हैं पैसेंजर का नाम, जानिए पूरा नियम

रसोई गैस का नया डिलीवरी सिस्टम

आने वाले महीने में सिलेंडर बुक करने का तरीका बदलने वाला है. दरअसल सिलेंडरो की कालाबजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके तहत तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम शुरू कर रही है. इस नए सिस्टम में ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड भेजा जायेगा, जो सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त दिखाना पड़ेगा. अगर आपका नंबर अपडेट नहीं हुआ है तो, डिलीवरी ब्वाय के पास मौजूद ऐप से तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट करवाया जा सकता है. हालांकि शुरुआत में यह सिस्टम 100 स्मार्ट सिटी में लागू होगा, जबकि कमर्शियल सिलेंडर पहले की तरह ही बुक होंगे. दिल्ली में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने के मामले में एलपीजी आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

इंडेन गैस का बुकिंग नंबर बदला

इंडेन गैस (Indane Gas) अपना बुकिंग नंबर बदलने वाला है. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी अब सिर्फ एक ही नंबर 7718955555 के जरिये ग्राहकों से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग एक्सेप्ट करेगी. इस नंबर पर ग्राहक कॉल या एसएमएस कर सिलेंडर बुक करवा सकते है.