देश की खबरें | दिल्ली में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने के मामले में एलपीजी आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने के आरोप में एक आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आपूर्तिकर्ता का गैस एजेंसी के मालिक से भुगतान को लेकर कुछ मसला था।

यह भी पढ़े | Covid-19 Vaccine Availability: कोरोना की वैक्सीन कब होगी उपलब्ध के सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब.

उन्होंने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गैस एजेंसी के प्रबंधक ने 16 अक्टूबर को मालवीय नगर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आपूर्तिकर्ता 61 एलपीजी सिलेंडर लेकर भाग गया है।

यह भी पढ़े | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सूरजपुर जिले जल संरक्षण में अव्वल, केंद्र सरकार देगी अवार्ड.

पुलिस ने बताया कि सिंह के भरतपुर स्थित मूल स्थान पर छापा मारा गया। उसका बेटा पुलिस को दिल्ली के खानपुर में स्थित उसके किराये के घर पर ले गया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और किराये के अन्य परिसरों से सिलेंडर बरामद कर लिए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)